आफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों का हमला, 16 लड़ाकों की मौत

Taliban militants attack in Afghanistan
उत्तरी बदगीस प्रांत में आज सुबह तालिबान के आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में सरकार समर्थित 16 लड़ाकों की मौत हो गई। बादगीस प्रांतीय परिषद के प्रमुख अब्दुल अजीज बेग ने कहा कि मिलिशिया बल पर आज उस समय हमला हुआ

काबुल। उत्तरी बदगीस प्रांत में आज सुबह तालिबान के आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में सरकार समर्थित 16 लड़ाकों की मौत हो गई। बादगीस प्रांतीय परिषद के प्रमुख अब्दुल अजीज बेग ने कहा कि मिलिशिया बल पर आज उस समय हमला हुआ जब वे आब कमरी जिले में तालिबानी आतंकियों के हमले में स्थानीय पुलिस की मदद करने आये थे।

दक्षिणी कंधार प्रांत के पुलिस प्रवक्ता जिया दुर्रानी ने कहा कि तालिबान के आतंकियों ने एक निजी अफगान निर्माण कंपनी पर हमला करके 13 कर्मचारियों और 20 सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा के पास स्पिन बोल्दक में संघर्ष में सीमा पुलिस के चार जवानों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़