विदेश में फिर से एकत्रित हो रहे हैं तमिल अलगाववादी: श्रीलंकाई राष्ट्रपति

Tamil separatists are gathering again in foreign countries: Sri Lankan President
[email protected] । May 20 2018 11:21AM

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज चेताया कि तमिल चरमपंथी श्रीलंका को बांटने की अपनी मांग दोबारा जीवित करने के लिए विदेश में फिर से एकत्रित हो रहे हैं।

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज चेताया कि तमिल चरमपंथी श्रीलंका को बांटने की अपनी मांग दोबारा जीवित करने के लिए विदेश में फिर से एकत्रित हो रहे हैं। गौरतलब है कि नौ साल पहले श्रीलंका में दशकों पुराना गृहयुद्ध समाप्त हुआ था। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने कहा कि सरकारी बल तमिल विद्रोहियों के अलगाववाद को खत्म करने में नाकाम रहे हैं जबकि मई 2009 में उन पर सैन्य रूप से जीत दर्ज की जा चुकी है। सिरीसेना ने कहा, ‘‘हमने लिट्टे के आतंकवाद को परास्त किया है लेकिन हम उनकी विचारधारा को खत्म नहीं कर पाए हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़