टेक्सास में तकाता एयरबैग में विस्फोट से किशोरी की मौत

[email protected] । Apr 7 2016 11:03AM

तकाता एयरबैग में विस्फोट से एक और जान चली गई है। हालिया दुर्घटना ह्यूस्टन के पास हुई जिसमें कार चला रही 17 साल की एक लड़की मारी गई।

डेट्रोइट। तकाता एयरबैग में विस्फोट से एक और जान चली गई है। हालिया दुर्घटना ह्यूस्टन के पास हुई जिसमें कार चला रही 17 साल की एक लड़की मारी गई। यह घटना एयरबैग इन्फ्लेटरों के सही से काम न करने का एक और उदाहरण है। एयरबैग विस्फोट की घटनाओं में अमेरिका में अब तक 10 लोग मारे गए हैं तथा एक अन्य व्यक्ति मलेशिया में मारा गया है। इन्फ्लेटर अत्यधिक बल पड़ने से फट सकते हैं और इसके बक्कल चालकों तथा यात्रियों के शरीर में घुस सकते हैं। इन्फ्लेटरों से 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

घटना की जांच करने वाले शेरिफ के डिप्टी डैनी बेकवर्थ ने बताया कि टेक्सास के रिचमंड की रहने वाली लड़की टेक्सास की फोर्ट बेंड काउंटी में 2002 मॉडल की होंडा सिविक चला रही थी। कार का पिछला हिस्सा एक अन्य वाहन से टकरा गया। उन्होंने बताया कि एयरबैग में हुए विस्फोट से निकला एक टुकड़ा लड़की की गर्दन में घुस गया जिससे उसकी मौत हो गई। बेकवर्थ ने कहा कि दुर्घटना ‘‘हल्की’’ थी और यदि एयरबैग नहीं फटा होता तो कोई गंभीर चोट नहीं पहुंचती। इन घटनाओं के चलते 14 ऑटो निर्माता इन्फ्लेटर बदलने के लिए अब तक दो करोड़ 40 लाख अमेरिकी वाहनों को वापस ले चुके हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़