यरूशलम में आतंकवादी हमला: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इजराइली प्रधानमंत्री से बात की

Biden
ANI

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्वी यरूशलम में एक यहूदी उपासना स्थल के निकट हुए ‘‘आतंकवादी हमले’’ के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की और इस घटना की कड़ी निंदा की।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्वी यरूशलम में एक यहूदी उपासना स्थल के निकट हुए ‘‘आतंकवादी हमले’’ के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की और इस घटना की कड़ी निंदा की। इस घटना में एक फलस्तीनी बंदूकधारी ने कम से कम सात लोगों की हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: इस तरीके से अपने फोन के खराब स्पीकर को घर पर ही कर सकते हैं सही, जानें कैसे

राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को नेतन्याहू से फोन पर बात कर इजराइल की सरकार और लोगों को समर्थन देने की पेशकश की। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का विवरण देते हुए बताया, “राष्ट्रपति ने इजराइल की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया और इस बात पर सहमति जताई कि उनकी टीम अपने इजराइली समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़