टेरीजा मे ने हमले को घृणित और अनैतिक बताया

[email protected] । Mar 23 2017 10:13AM

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ब्रिटेन में संसद परिसर के निकट हुये आतंकवादी हमले को आज लोकतांत्रिक मूल्यों पर ‘‘घृणित और अनैतिक’’ हमला करार दिया।

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ब्रिटेन में संसद परिसर के निकट हुये आतंकवादी हमले को आज लोकतांत्रिक मूल्यों पर ‘‘घृणित और अनैतिक’’ हमला करार दिया। आतंकवादी हमले में पांच लोगों की मौत हो है और 40 अन्य घायल हो गये हैं। डाउनिंग स्ट्रीट पर एक आपातकालीन कोबरा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि हमले को एक ही व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया था जिसने वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर अपने वाहन से पैदल चल रहे कई लोगों को कुचल दिया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन पुलिस अधिकारियों समेत कई घायल हो गये।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हमलावर एक चाकू लेकर संसद की तरफ दौड़ा और वहां उसका सामना हमारी और हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों की सुरक्षा करने वाले पुलिस अधिकारियों से हुआ। दुर्भाग्य से, एक अधिकारी की मौत हो गई। आतंकवादी को भी मार गिराया गया।’’ टेरीजा मे ने कहा कि कुछ समय से ब्रिटेन में खतरे का स्तर ‘गंभीर’ घोषित है और ‘‘इसमें बदलाव नहीं किया जाएगा।’’

मे ने शहर के सुरक्षा बलों की ‘‘असाधारण बहादुरी’’ की प्रशंसा करते हुये कहा, ‘‘आज एक बार फिर इन असाधारण पुरूषों और महिलाओं ने खतरों का सामना किया और अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया। पूरे देश की तरफ से, मैं उनका आभार प्रकट करना चाहती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने शहर में ऐसी जगह को हमले के लिए चुना जहां सभी देशों, धर्मों और संस्कृतियों के लोग साथ मिलकर स्वतंत्रता, लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूल्यों का जश्न मनाने आते हैं।’’ मे ने कहा कि हिंसा और आतंक के माध्यम से इन मूल्यों को हराने के किसी भी प्रयास का असफल होना निश्चित है। उन्होंने घोषणा की कि गुरुवार को ‘‘सामान्य रूप से’’ संसद की बैठक होगी। उन्होंने कहा, ‘‘लंदन में रहने वाले लोग और दुनिया भर से इस महान शहर की यात्रा करने आये लोग हर रोज की तरह अपना दिन बिताएंगे...आतंकवाद से कभी भी हार नहीं मानें। नफरत और बुराई को हमें अलग करने की अनुमति नहीं दें।’’

इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने इस आतंकवादी हमले की आज कड़ी निंदा करते हुये इसे ‘‘हर जगह की संसदों, स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर एक हमला’’ बताया। टर्नबुल ने एक बयान में कहा, ''ब्रिटेन के लोगों के साथ आस्ट्रेलिया की पूरी सहानुभूति और एकजुटता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन की संसद पर हमला हर जगह की संसद, स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर हमला है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़