किम जोंग नाम का शव अभी भी मलेशिया में हैः मंत्री

[email protected] । Mar 28 2017 2:33PM

मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम सतशिवम ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई का शव अभी भी देश के मुर्दाघर में रखा हुआ है।

कुआलालंपुर। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई का शव अभी भी देश के मुर्दाघर में रखा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक वार्ता के तहत किम जोंग नाम के शव को देश से बाहर भेजा जाएगा। सोमवार को स्थानीय मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि या तो किम जोंग नाम के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा या फिर विमान द्वारा प्योंगयांग भेजा जाएगा, या फिर शव को मकाऊ भेजा जा सकता है जहां उनके परिवार के होने की संभावना है।

स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम सतशिवम ने आज कहा कि शव अभी भी कुआलालंपुर के मुर्दाघर में रखा हुआ है। किम की मौत से मलेशिया और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक विवाद छिड़ गया है और दोनों देशों ने एक दूसरे के नागरिकों पर देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़