ब्रिटेन का EU से बाहर होना तय, महारानी की मुहर के बाद ब्रेग्जिट को मिली मंजूरी

the-queen-of-britain-approved-the-breguit-bill
[email protected] । Jan 24 2020 12:23PM

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बृहस्पतिवार को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की व्यवस्था प्रदान करने वाले ऐतिहासिक विधेयक को औपचारिक मंजूरी दे दी।यह कानून 31 जनवरी को ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने में सक्षम बनाता है।

लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बृहस्पतिवार को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की व्यवस्था प्रदान करने वाले ऐतिहासिक विधेयक को औपचारिक मंजूरी दे दी। ब्रिटेन इस महीने के अंत में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने वाला है।

इसे भी पढ़ें: 2004 में इराक कैंप जेल में हुई थी बगदादी से मुलाकात, 2020 में बन गया ISIS का नया खलीफा

ब्रेग्जिट सचिव स्टीव बर्कले ने ट्विटर पर बताया कि महारानी ने ब्रेग्जिट विधेयक को मंजूरी दे दी जिसके बाद वह ब्रेग्जिट कानून बन गया। यह कानून 31 जनवरी को ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने में सक्षम बनाता है।

इसे भी देखें- Brexit deal पर लगी British संसद की सील, समझिये क्या है पूरा मामला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़