अगर आपको भी कल फेसबुक चलाने में हो रही थी परेशानी, तो जान लें कारण

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने कहा कि गुरुवार को इस सोशल मीडिया वेबसाइट और इससे जुड़ी अन्य एप को इस्तेमाल करने में यूजर्स को जो परेशानी आई थी उसे दूर कर दिया गया है और सेवाएं अब बहाल हो गई हैं। कम्पनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आज दिन में लोगों को फेसबुक और उससे जुड़ी अन्य कई एप को इस्तेमाल करने में दिक्कत पेश आ रही थी। समस्या अब दूर कर दी गई है, असुविधा के लिए हमें खेद है।
Gobble gobble, we back. We apologize for the inconvenience and wish a #HappyThanksgiving to those who celebrate! pic.twitter.com/nUl0fq9bup
— Instagram (@instagram) November 28, 2019
इसे भी पढ़ें: रिसर्च में खुलासा, Facebook पर फर्जी खबरों का पता लगाना आसान नहीं
फेसबुक ने कहा कि ‘सेंट्रल सॉफ्टवेयर सिस्टम’ में परेशानी के कारण कई घंटों के लिए कनेक्टिविटी धीमी रही। कई यूजर्स ने ट्विटर पर इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी। ‘डाउनडेक्टर’ ने कहा कि लोगों को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 45 मिनट से फेसबुक का इस्तेमाल करने में परेशानी शुरू हुई थी।
अन्य न्यूज़