UNHRC की रिपोर्ट, भूमध्यसागर में जनवरी से अब तक डूबे 1000 शरणार्थी

thousand refugees drowned in the Mediterranean Sea
[email protected] । Jun 22 2018 12:55PM

संयुक्त राष्ट्र के एक निकाय ने बताया है कि लीबिया से समंदर के रास्ते यूरोप जाने की कोशिश में इस साल अब तक कम से कम 1,000 शरणार्थियों की डूबने से मौत हुई है। पिछले दो दिन में ही लीबिया के तट के करीब 200 से ज्यादा शरणार्थियों की डूबने से मौत हो गई।

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र के एक निकाय ने बताया है कि लीबिया से समंदर के रास्ते यूरोप जाने की कोशिश में इस साल अब तक कम से कम 1,000 शरणार्थियों की डूबने से मौत हुई है। पिछले दो दिन में ही लीबिया के तट के करीब 200 से ज्यादा शरणार्थियों की डूबने से मौत हो गई। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त ने कल एक बयान में कहा कि समुद्र में हो रही मौतों से वह ‘स्तब्ध’ हैं और इन पर काबू पाने के लिए तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

यूएनएचआरसी ने कल एक बयान में कहा कि निकाय समंदर में शरणार्थियों और प्रवासियों की बढ़ती मौतों से निराश है और समूचे भूमध्यसागर में एनजीओ तथा वाणिज्य पोतों की मदद से बचाव प्रयासों को मजबूत करने के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग करता है।

उसने कहा कि देशों में शरण लेने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और सुरक्षा की तलाश में समंदर पार करने की कोशिश करने वाले लीबिया के शरणार्थियों को वैकल्पिक रास्ता देना चाहिए। ये सभी कदम समुद्र में जान के नुकसान को कम करने के लिए अहम हैं। यूएनएचसीआर के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को तीन अलग अलग हादसों में करीब 220 शरणार्थी डूब गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़