सऊदी अरब में लाइव शो के दौरान तीन कलाकारों पर चाकू से हमला

three-artists-attacked-with-knife-during-live-show-in-saudi-arabia
[email protected] । Nov 12 2019 11:45AM

घटना रियाद के ‘किंग अब्दुल्ला पार्क’ में हुई, जब एक थिएटर समूह वहां प्रस्तुति दे रहा था। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय यमनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।

रियाद। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में लाइव शो के दौरान एक यमनी नागरिक ने तीन कलाकारों पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सऊदी की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने सोमवार को पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘‘ सुरक्षा बलों ने उससे निपट लिया... लाइव शो के दौरान थिएटर ग्रुप के दो पुरुषों और एक महिला पर हमला हुआ था।’’

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब से हारकर भारत AFC U-19 चैंपियनशिप क्वालिफिकेशन से बाहर

घटना रियाद के ‘किंग अब्दुल्ला पार्क’ में हुई, जब एक थिएटर समूह वहां प्रस्तुति दे रहा था। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय यमनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में तीन लोगों पर सऊदी अरब के लिए ट्विटर यूजर्स की जासूसी का आरोप

बयान में कहा गया कि पीड़ितों की हालत अब स्थिर है लेकिन उनकी नागरिकता या हमले के पीछे के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़