कैलिफोर्निया में हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर, 3 लोगों की मौत

Three people died in California helicopter crash
यात्रा एवं उड़ान प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर के आज दक्षिणी तटीय कैलिफोर्निया स्थित एक मकान पर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और आपात कर्मियों

लॉस एंजिलिस। यात्रा एवं उड़ान प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर के आज दक्षिणी तटीय कैलिफोर्निया स्थित एक मकान पर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और आपात कर्मियों ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार सीट वाला रॉबिनसन 44 हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा, ऐसा प्रतीत होता है कि गिरने से पहले वह मकान की छत से टकरा गया था।

नजदीक रहने वाली एक महिला ने स्थानीय समाचार चैनल एबीसी7 को बताया कि ऐसा लगा जैसे ट्रेन आ रही है। उसने कहा, ‘मैंने वहां एक व्यक्ति को देखा, मुझे नहीं पता की वह गिरा था या नहीं और वहां शरीर के टुकड़े भी बिखरे थे।’ न्यूपोर्ट बीच में अग्निश्मन दल के प्रमुख ने बताया कि दुर्घटना संबंधी विस्तृत जानकारी अभी मौजूद नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़