टिलरसन ने ईरान के विदेश मंत्री के साथ परमाणु समझौते पर की चर्चा

Tillerson discusses nuclear agreement with Iranian Foreign Minister
[email protected] । Sep 21 2017 4:03PM

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि उन्होंने ईरान के अपने समकक्ष मोहम्मद जावेद जरीफ के साथ मुलाकात में ईरान परमाणु समझौते के तथ्यों पर बात की लेकिन इस समझौते के ‘‘महत्वपूर्ण मुद्दों’’ पर अमेरिका की चिंता बरकरार है।

न्यूयॉर्क। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि उन्होंने ईरान के अपने समकक्ष मोहम्मद जावेद जरीफ के साथ मुलाकात में ईरान परमाणु समझौते के तथ्यों पर बात की लेकिन इस समझौते के ‘‘महत्वपूर्ण मुद्दों’’ पर अमेरिका की चिंता बरकरार है।

टिलरसन ने कहा, ‘‘मुलाकात करना, हाथ मिलाने का अच्छा अवसर था। हमने तथ्यों पर बातचीत की। हमने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी गुस्से में नहीं था। हमने इस बारे में तथ्यों पर बात की कि कैसे हम इस समझौते को अलग-अलग नजरिए से देखते हैं।’’

टिलरसन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 के समझौते में उस तथाकथित खंड पर आपत्ति जताई जिसमें वर्ष 2025 के बाद ईरान के परमाणु संवर्धन पर प्रतिबंध हटाने का प्रावधान है। उन्होंने इसे ‘‘अस्वीकार्य’’ बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़