'Operation Sindoor' का जवाब देने के लिए पाकिस्तान लाया ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस', जानें इसके बारे में

missile2
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 10 2025 10:54AM

पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के बयान मुताबिक भारतीय सेना ने उनके तीन सैन्य अड्डों पर हमला बोला। इसकी जवाबी कार्रवाई में भारत के पंजाब के सिख इलाकों में बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई। भारत ने जिसी शुरुआत की है उसे पाकिस्तानी सेना अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में जुटी है।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का संचालन किया था जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन के विरोध में ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस की शुरुआत कर दी है। ये ऑपरेशन है, जिसके तहत भारत के रिहायशी इलाकों में बीती रात हमला किया गया है। हालांकि भारतीय सेना भी मुस्तैदी के साथ लगातार इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जो ऑपरेशन शुरू किया है इसका नाम ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस रखा है। इस ऑपरेशन का अर्थ है शीशे जैसी मजबूत दीवार यानी एक ऐसी दीवार जो बहुत मजबूती से रक्षा करती है। पाकिस्तान ने ऑपरेशन का ये नाम इसलिए रखा है ताकि वो दुनिया के सामने खुद को मजबूत दिखा सके। 

इस ऑपरेशन का नाम देने के साथ ही पाकिस्तान ने शनिवार की सुबह भारत पर फतेह 1 मिसाइल लॉन्च कर दी है। इस मिसाइल के साथ ही ड्रोन और मिसाइलें भी दागी गई है। बता दें कि रेडियो पाकिस्तान के अनुसार पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस की शुरुआत कर दी है। कुरान की आयत से इस नाम को लिया गया है। इसका अर्थ है मजबूत दिवार। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऑपरेशन के तहत भारत के कई शहरों को निशाना बनाया गया और इस पर हमले हुए है। भारत ने पाकिस्तान का ये ऑपरेशन सफल नहीं होने दिया। शुरुआत से ही भारतीय सेना ने गोलीबारी का जवाब दे रही थी। 

पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के बयान मुताबिक भारतीय सेना ने उनके तीन सैन्य अड्डों पर हमला बोला। इसकी जवाबी कार्रवाई में भारत के पंजाब के सिख इलाकों में बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई। भारत ने जिसी शुरुआत की है उसे पाकिस्तानी सेना अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में जुटी है।

पाकिस्तान की सेना का दावा है कि भारत के अन्य सैन्य ठिकानों पर भी हमले हो रहे है। पाकिस्तान की सेना भारत के सभी ठिकानों को निशाना बना रही है। इन ठिकानों से ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नागरिकों और मस्जिदों पर हमला किया था। बता दें कि पाकिस्तान लगातार कई दिनों से पीओके और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। मिसाइल और ड्रोन से पाकिस्तानी सेना लगातार हमले कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़