निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को तोक्यो की अदालत ने दी जमानत

tokyo-s-court-bail-granted-to-nissan-former-chief-carlos-ghosn
[email protected] । Mar 5 2019 4:49PM

स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार अदालत ने एक अरब येन (करीब 90 लाख डॉलर) पर जमानत दी लेकिन अभियोजक पक्ष के फैसले के खिलाफ अपील करने की संभावना है।

तोक्यो। तोक्यो की एक अदालत ने निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन को मंगलवार को जमानत दे दी। इस चौंकाने वाले फैसले के बाद दिग्गज कारोबारी घोसन करीब तीन महीने हिरासत में रहने के बाद रिहा हो सकते हैं। यह फैसला इस हाई-प्रोफाइल मामले में आया नया मोड़ है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 19 नवंबर को वित्तीय अनियमितताओं के संदेह में दिग्गज कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद से जापान और कारोबारी जगत में काफी उथल-पुथल की स्थिति हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन ने शुल्क बढ़ाने के फैसले पर अमेरिका के निर्णय का स्वागत किया

स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार अदालत ने एक अरब येन (करीब 90 लाख डॉलर) पर जमानत दी लेकिन अभियोजक पक्ष के फैसले के खिलाफ अपील करने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के संबंध में चीन ने नहीं दिया आश्वासन

यहां तक कि उसे हिरासत में रखने के लिए घोसन के खिलाफ अतिरिक्त आरोप भी लगाए जा सकते हैं। जमानत की शर्तों के मुताबिक घोसन जापान से बाहर नहीं जा सकते हैं और उन्हें अन्य शर्तों का पालन करना होगा। घोसन देश छोड़कर नहीं भागे और साक्ष्यों को नष्ट ना करें, इस लक्ष्य के साथ उनपर ये शर्तें लगायी गयी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़