ट्रंप और पेन्स हैं इजराइल के सच्चे दोस्त: इजराइली राजदूत

[email protected] । Nov 18 2016 11:13AM

अमेरिका में इजराइल के राजदूत ने कहा है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेन्स अमेरिका में इजराइल के सच्चे दोस्त हैं।

न्यूयार्क। अमेरिका में इजराइल के राजदूत ने कहा है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेन्स अमेरिका में इजराइल के सच्चे दोस्त हैं। अमेरिका में इजराइल के राजदूत के रूप में तैनात रोन डरमर ने कल ट्रंप टॉवर्स में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इजराइल को इस बात में कोई संदेह नहीं है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजराइल के सच्चे दोस्त हैं। हमें इस बात में कोई संशय नहीं है कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेन्स इजराइल के सच्चे दोस्त हैं। वह कांग्रेस में इजराइल के सबसे बड़े दोस्तों में से एक रहे हैं और वह देश में इजराइल का सबसे ज्यादा समर्थन करने वाले गवर्नरों में से एक रहे हैं।’’

डरमर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम ट्रंप प्रशासन के साथ, स्टीव बैनन समेत उसके सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के और अमेरिका-इजराइल गठबंधन को पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाने के इच्छुक हैं।’’ सवालों के जवाब देते समय डरमर ट्रंप के अभियान के प्रबंधक केलीएन कॉन्वे के साथ खड़े थे। यह बात स्पष्ट नहीं है कि डरमर और ट्रंप की मुलाकात हुई या नहीं।

इस बीच, ट्रंप ने सिलसिलेवार ढंग से ट्वीट करते हुए कहा कि फोर्ड मोटर कंपनी ने उन्हें बताया है कि वह अपना संयंत्र मेक्सिको स्थानांतरित नहीं करेगी। ट्रंप ने अपने पहले ट्वीट में कहा, ‘‘अभी फोर्ड के अध्यक्ष और मेरे मित्र बिल फोर्ड का फोन आया। उसने मुझे कहा है कि वह लिंकन संयंत्र को केंटकी में रखेंगे, न कि मेक्सिको में।’’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने लिंकन संयंत्र को केंटकी में रखने के लिए बिल फोर्ड के साथ मिलकर बहुत मेहनत की। केंटकी राज्य के लोगों द्वारा मुझमें जताए गए विश्वास के कारण मेरा उनके प्रति यह फर्ज बनता है।’’ यह ट्रंप के लिए एक बड़ा चुनावी मुद्दा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़