ट्रम्प-मोदी अमेरिकी संबंधों के अगले अध्याय के लिए महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण करेंगे पेश

trump-modi-to-present-ambitious-outlook-for-next-chapter-of-us-relations
[email protected] । Feb 14 2020 6:24PM

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी. वेल्स ने भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के सम्मान में यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम अमेरिका-भारत संबंध में महत्वपूर्ण मोड़ की ओर बढ़ रहे हैं।’

वाशिंगटन। एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारत जाएंगे तो दोनों नेता दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच रिश्ते के अगले अध्याय के लिए अपना महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण पेश करेंगे ।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और तालिबान शांति समझौते के बहुत करीब: डोनाल्ड ट्रंप

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी. वेल्स ने भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के सम्मान में यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम अमेरिका-भारत संबंध में महत्वपूर्ण मोड़ की ओर बढ़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी हजारों उत्साहित प्रशंसकों के सामने इस महीने मुलाकात करेंगे तो वे इस स्वाभाविक संबंध के अगले अध्याय के लिए अपना महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण पेश करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: विदेशी नेताओं के साथ राष्ट्रपति की बातचीत सुनने पर रोक लगा सकते हैं ट्रंप

वेल्स ने अमेरिका के कारोबारी समुदाय को याद दिलाया कि दो दशक पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भारत और अमेरिका को ‘‘स्वाभाविक सहयोगी’’ बताया था। वेल्स ने कहा, ‘‘इस साल प्रधानमंत्री वाजपेई की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की 20वीं वर्षगांठ है। इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘स्वाभाविक सहयोगी’ की लोकप्रिय उक्ति दी थी। पिछले दो दशकों में हमने लंबा सफर तय किया है और हम उस दूरदृष्टि को वास्तविकता में बदल रहे हैं।’’उन्होंने कहा कि ट्रम्प और मोदी के बीच बेहद खास संबंध है। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प इस बेहद महत्वपूर्ण रिश्ते पर अपनी छाप छोड़ने के लिए भारत की यात्रा के लिए बेकरार हैं।’’वहीं, संधू ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया।

इसे भी पढ़ें: रिश्ते हुए और मजबूत, भारत की ईंधन जरूरतों को पूरा करेगा अमेरिका

भारतीय राजदूत ने कहा, ‘‘दस दिनों के भीतर हम अमेरिका के राष्ट्रपति की भारत की ऐतिहासिक यात्रा देखेंगे। इस यात्रा से सभी क्षेत्रों में हमारी साझेदारी मजबूत होने में मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी केवल दोनों सरकारों के बीच ही नहीं बल्कि दोनों मुल्कों के लोगों के बीच भी है। संधू ने कहा कि अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत एवं स्थायी जुड़ाव हमारे संबंध की नींव है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति की भारत की यात्रा के दौरान आप अमेरिका के लिए भारतीय लोगों की गर्मजोशी के साक्षी बनेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़