कामकाजी वर्ग से जुड़ाव होने का दिखावा कर रहे ट्रंप: हिलेरी
अमेरिका के राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वे कामकाजी वर्ग के साथ जुड़ाव होने का दिखावा कर रहे हैं।
डलास। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वे कामकाजी वर्ग के साथ जुड़ाव होने का दिखावा कर रहे हैं जबकि वे जिन नीतियों के समर्थक हैं वह उनके और उनके अमीर दोस्तों के लिए फायदेमंद साबित होंगी और उनका खामियाजा बाकी के लोगों को उठाना पड़ेगा। 68 वर्षीय हिलेरी ने डेट्राइट में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि दिल से वे (ट्रंप) गरीब लोगों के साथ हैं। लेकिन इस पर विश्वास मत कीजिए।’’
डेट्राइट को दुनिया में ऑटो क्षेत्र की राजधानी माना जाता है। यहां हिलेरी सोमवार को डेट्राइट में दिए गए ट्रंप के उस भाषण का जिक्र कर रही थी जिसमें उन्होंने अमीरों और कारोबार जगत को करों में छूट देने की बात कही थी। हिलेरी ने कहा, ‘‘वे अपने जैसे लोगों को खरबों की कर कटौती देना चाहते हैं’’ जिसका परिणाम शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में किए जाने वाले खर्च में बड़ी कटौती के रूप में होगा। हिलेरी ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका उनके और उनके दोस्तों के लिए काम करे और उसका खामियाजा बाकी के लोग उठाएं। कामकाजी परिवार आज जिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं उससे निपटने के लिए उन्होंने कोई भी विश्वसनीय योजनाएं पेश नहीं की हैं।’’
तीन दिन पहले ट्रंप ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए अपनी सोच पेश की थी जिसमें उन्होंने मध्यमवर्गीय लोगों तथा आम जनता को करों में छूट देने की घोषणा की थी। हिलेरी ने आर्थिक तरक्की को बढ़ावा देने और कामकाजी परिवारों को मदद देने की अपनी योजना भी बताई।
अन्य न्यूज़