‘सही वक्त पर’ पुतिन को व्हाइट हाउस बुलाना चाहता हूं: ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को व्हाइट हाउस आमंत्रित करेंगे, लेकिन ‘‘सही वक्त आने पर।’’
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में चयनित होने के लिये रूसी साठगांठ से अपना चुनाव अभियान चलाने के आरोपों का सामना कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को व्हाइट हाउस आमंत्रित करेंगे, लेकिन ‘‘सही वक्त आने पर।’’ गुरुवार को पेरिस जाने के क्रम में अपने साथ यात्रा कर रहे संवाददातों से ट्रम्प ने पुतिन को आमंत्रित करने से संबद्ध अपनी इच्छा जाहिर की। ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के बाद इस कांड की आंच उनके बड़े बेटे तक पहुंच गयी।
अमेरिकी मीडिया ने यह रिपोर्ट दी थी कि डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने पिछले साल किसी रूसी वकील से मुलाकात की थी जिसने ट्रम्प की प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को क्षति पहुंचाने वाली सूचना उपलब्ध कराने का वादा किया था। रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प जूनियर ने जून में न्यूयार्क स्थित ट्रम्प टावर में उस वकील से मुलाकात की थी। इस सप्ताह उन्होंने बैठक के बारे में कुछ ईमेल जारी किये थे और अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईमेल जारी करने में ‘‘पारदर्शिता’’ को लेकर सार्वजनिक रूप से अपने बेटे का बचाव किया था।
ट्रम्प ने 2016 चुनाव को अपने पक्ष में मोड़ने के लिये अपने प्रचार अभियान में किसी रूसी से संपर्क के आरोपों को खारिज किया था। लेकिन अमेरिकी खुफिया एजेंसियां उनके बयान से सहमत नहीं हैं। विशेष विमान ‘एयर फोर्स वन’ पर सवार संवाददाताओं के यह पूछे जाने पर कि वह पुतिन को व्हाइट हाउस बुलाएंगे या नहीं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह सही समय है, लेकिन इसका जवाब ‘हां’ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, मेरे लिये यह कहना बेहद आसान है कि मैं ऐसा नहीं करूंगा। ऐसा करना मेरे लिये बेहद आसान है लेकिन ऐसा करना मूर्खता है। तो आइये स्मार्ट बनें ना कि मूर्ख शख्स।’’ ट्रम्प ने रूस को ‘‘दुनिया में संभवत: दूसरा सबसे शक्तिशाली परमाणु सम्पन्न देश’’ बताया और कहा कि ‘‘अगर आप संवाद (उनसे) नहीं करते हैं तो आप मूर्ख ही होंगे।’’
अन्य न्यूज़