अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

Trump
ANI
रेनू तिवारी । Dec 16 2025 8:34AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 अरब डॉलर के हर्जाने की मांग करते हुए सोमवार को बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश प्रसारक पर मानहानि के साथ-साथ भ्रामक और अनुचित तरीके से व्यापार करने का आरोप लगाया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 अरब डॉलर के हर्जाने की मांग करते हुए सोमवार को बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश प्रसारक पर मानहानि के साथ-साथ भ्रामक और अनुचित तरीके से व्यापार करने का आरोप लगाया। बीबीसी पर 33 पन्नों के इस मुकदमे में ट्रंप का ‘‘झूठा, मानहानिकारक, भ्रामक, अपमानजनक, भड़काऊ और दुर्भावनापूर्ण चित्रण’’ करने का आरोप लगाया गया है और इसे 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ‘‘हस्तक्षेप करने तथा उसे प्रभावित करने की निर्लज्ज कोशिश’’ बताया गया है।

इसमें बीसीसी पर ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के छह जनवरी, 2021 के भाषण के दो पूरी तरह से अलग-अलग अंशों को एक साथ जोड़ने’’ का आरोप लगाया गया ताकि ‘‘ट्रंप द्वारा कही गई बातों के अर्थ को जानबूझकर गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा सके।

BBC ने पिछले महीने उस डॉक्यूमेंट्री के लिए ट्रंप से माफ़ी मांगी थी, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने अपने सपोर्टर्स को 6 जनवरी 2021 को कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोलने के लिए उकसाया था, जब कानून बनाने वाले 2020 के US प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में जो बाइडेन से उनकी हार को कन्फर्म कर रहे थे।

ट्रंप ने फ्लोरिडा की एक फेडरल कोर्ट में अपनी पर्सनल हैसियत से केस किया, जिसमें BBC पर मानहानि का एक मामला और फ्लोरिडा के डिसेप्टिव एंड अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस एक्ट का उल्लंघन करने का एक मामला दर्ज किया गया। प्रेसिडेंट हर मामले के लिए कम से कम $5bn का हर्जाना मांग रहे हैं।

BBC ने कमेंट के लिए रिक्वेस्ट का तुरंत जवाब नहीं दिया। पिछले महीने, ब्रॉडकास्टर ने कहा था कि हालांकि उसे "जिस तरह से वीडियो क्लिप को एडिट किया गया था, उस पर उसे सच में अफसोस है, लेकिन हम इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हैं कि मानहानि के दावे का कोई आधार है"।

इस केस से UK ब्रॉडकास्टर और ट्रंप के बीच टकराव की संभावना बढ़ गई है, जिसके कारण BBC के डायरेक्टर-जनरल टिम डेवी और BBC न्यूज़ की हेड डेबोरा टर्नेस को इस्तीफा देना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

यह प्रेसिडेंट द्वारा एक मीडिया आउटलेट के खिलाफ फाइल की गई सबसे नई शिकायत भी है। उन्होंने 2024 के चुनाव की दौड़ में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के साथ एक इंटरव्यू को एडिट करने को लेकर CBS सहित US ग्रुप्स पर निशाना साधा है।

ट्रंप ने ABC पर उसके स्टार एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलोस के ऑन-एयर कमेंट्स को लेकर मानहानि का केस भी किया। CBS के मालिक पैरामाउंट और ABC, प्रेसिडेंट के केस को सेटल करने के लिए एक के बाद एक $16mn और $15mn देने पर सहमत हुए हैं। BBC का केस उस डॉक्यूमेंट्री पर है जिसमें ट्रंप के भाषण के कुछ हिस्सों को एक साथ दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने 6 जनवरी 2021 को सपोर्टर्स से "कैपिटल तक चलने" और फिर "पूरी ताकत से लड़ने" के लिए कहा था। ट्रंप ने शुरू में कहा था, "हम कैपिटल तक चलेंगे और अपने बहादुर सीनेटरों और कांग्रेसियों का हौसला बढ़ाएंगे।"

इसे भी पढ़ें: MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

 

सोमवार को फाइल किए गए केस में प्रेसिडेंट ने आरोप लगाया कि BBC ने भाषण का एक हिस्सा "जानबूझकर हटा दिया" जिसमें उन्होंने कहा था: "मुझे पता है कि यहां हर कोई जल्द ही शांति और देशभक्ति के साथ अपनी आवाज उठाने के लिए कैपिटल बिल्डिंग की ओर मार्च करेगा।" ट्रंप का दावा है कि केस फ्लोरिडा में फाइल किया जा सकता है क्योंकि BBC ने डॉक्यूमेंट्री के लिए ओरिजिनल फुटेज इकट्ठा करने के लिए वहां स्टाफ भेजा था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़