शपथ ग्रहण के बाद कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे ट्रंप

ट्रंप शुक्रवार को देश के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे और कैबिनेट में अपने कुछ सहयोगियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को देश के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे और कैबिनेट में अपने कुछ सहयोगियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। ट्रंप के आगामी व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शुक्रवार को वह कुछ काम करेंगे। वह कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके अलावा यदि सीनेट कैबिनेट के कुछ सदस्यों के नाम की पुष्टि कर देती है तो वह उन्हें शपथ भी दिला सकते हैं।’’

हालांकि वह मुख्य रूप से कामकाज 23 जनवरी को करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को काफी कामकाज होगा लेकिन इससे पहले सप्ताहांत में भी वह अपने स्टाफ के साथ काम करेंगे और हम उसकी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़