Tunisian में मतदाताओं ने बड़े पैमाने पर संसदीय चुनाव का बहिष्कार किया

 boycott parliamentary elections
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

राष्ट्रीय चुनाव आयोग के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, ट्यूनीशिया के 80 लाख मतदाताओं में से महज 11.3 प्रतिशत ने ही मतदान किया। ट्यूनीशिया के कई असंतुष्ट लोग मतदान से दूर रहे और प्रभावशाली इस्लामिक पार्टी एनादहा तथा अन्य विपक्षी दलों ने मतदान का बहिष्कार किया

ट्यूनिस। ट्यूनीशिया में मतदाताओं ने बड़े पैमाने पर संसदीय चुनावों का बहिष्कार किया। इस चुनाव को उनके राष्ट्रपति तथा देश के संकटग्रस्त लोकतंत्र के लिए अहम परीक्षा माना जा रहा है। राष्ट्रीय चुनाव आयोग के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, ट्यूनीशिया के 80 लाख मतदाताओं में से महज 11.3 प्रतिशत ने ही मतदान किया। ट्यूनीशिया के कई असंतुष्ट लोग मतदान से दूर रहे और प्रभावशाली इस्लामिक पार्टी एनादहा तथा अन्य विपक्षी दलों ने मतदान का बहिष्कार किया।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Bypolls | पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का बड़ा ऐलान, उपचुनाव में 33 सीटों पर खुद चुनाव लड़ेंगे इमरान खान

इस चुनाव को सत्ता पर पकड़ मजबूत बनाने, इस्लामिक विरोधियों पर लगाम लगाने तथा अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए राष्ट्रपति कैस सईद के प्रयासों में एक निर्णायक कदम के तौर पर देखा गया है। लेकिन बेहद कम मतदान से भविष्य में संसद की वैधता पर संदेह पैदा हो गया है तथा इससे सईद की योजनाओं पर पानी फिर सकता है। चुनाव अधिकारियों के बुधवार को आधिकारिक संसदीय नतीजों की घोषणा करने की उम्मीद है। कई स्वतंत्र पर्यवेक्षकों ने मतदान के दौरान उल्लंघनों की कुछ घटनाएं भी दर्ज की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़