तुर्की सरकार 38,000 कैदियों को सशर्त रिहा करेगी
तुर्की ने एक आदेश जारी कर कहा है कि वह तकरीबन 38,000 कैदियों को सशर्त रिहा करने का तरीका निकालेगा। यह कदम स्पष्ट तौर पर जेल में बंद कैदियों की संख्या को घटाने के लिए है।
अंकारा। तुर्की ने एक आदेश जारी कर कहा है कि वह तकरीबन 38,000 कैदियों को सशर्त रिहा करने का तरीका निकालेगा। यह कदम स्पष्ट तौर पर जेल में बंद कैदियों की संख्या को घटाने के लिए है ताकि तख्तापलट के साजिशकर्ताओं के लिए जगह बनाई जा सके। आदेश को आज जारी किया गया है जिसकी शर्तों के तहत उन कैदियों को रिहा किया जाएगा जिन्होंने अच्छा व्यवहार किया है और जिन कैदियों की सजा पूरी होने में दो साल या इससे कम वक्त बचा है।
इस योजना से हत्या, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न या राज्य के खिलाफ अपराध के मामलों में दोषी ठहराए गए कैदियों को बाहर रखा गया है। न्याय मंत्री बेकिर बोजडाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि इस उपाय से तकरीबन 38,000 लोग रिहा हो पाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि यह आम माफी नहीं है लेकिन कैदियों की रिहाई सशर्त होगी। तुर्की ने 15 जुलाई को तख्तापलट की नाकाम कोशिश को लेकर लगभग 35,000 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
अन्य न्यूज़