Hungary में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता

Danube river in Hungary
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हंगरी पुलिस को शनिवार देर रात एक रिपोर्ट मिली कि वेरोसे शहर के पास डेन्यूब के तट पर एक व्यक्ति के सिर से रक्तस्राव हो रहा है। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि वह व्यक्ति एक नौका दुर्घटना का शिकार हुआ है, और बाद में पास में एक पुरुष और एक महिला के शव पाए गए।

बुडापेस्ट। हंगरी में डेन्यूब नदी में हुई एक नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हंगरी पुलिस को शनिवार देर रात एक रिपोर्ट मिली कि वेरोसे शहर के पास डेन्यूब के तट पर एक व्यक्ति के सिर से रक्तस्राव हो रहा है। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि वह व्यक्ति एक नौका दुर्घटना का शिकार हुआ है, और बाद में पास में एक पुरुष और एक महिला के शव पाए गए। 

पुलिस अभी भी नौका पर सवार पांच अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि दुर्घटना के समय होटल की एक नौकाइलाके में थी। उन्होंने नदी से 80 किलोमीटर आगे कोमारोम शहर के पास होटल वाली नौकाको रोका, जिसका पतवार क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने जल परिवहन को खतरे में डालने और कई लोगों की मौत का कारण बनने के संदेह में एक अज्ञात अपराधी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़