अमेरिका में निरीक्षण कार्य में लगा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 16 2018 9:37AM
अमेरिका में ओहियो के बर्फीले खेतों में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल बिजली की तारों
स्टोनी रिज। अमेरिका में ओहियो के बर्फीले खेतों में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल बिजली की तारों का निरीक्षण करने के लिए किया जाता है। यह हेलीकॉप्टर वूड काउंटी के ओहियो टर्नपाइक में आज हादसे का शिकार हुआ। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।
शैरिफ मार्क वैसीलीशीन ने कहा कि आग का कोई निशान नहीं है और इस तरह के भी संकेत नहीं मिलते हैं कि हेलीकॉप्टर बिजली की तारों से टकराया हो। फर्स्ट एनर्जी के प्रवक्ता डाउग कोलफेला ने बताया कि मृतक बिजली कंपनी के ठेकेदार थे। उन्होंने मृतकों और उनकी कंपनी की पहचान को उजागर नहीं किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़