सरीन हमले के लिए सीरियाई सरकार जिम्मेदार: संरा रिपोर्ट

U.N. report finds Syria government to blame for April sarin attack
[email protected] । Oct 27 2017 10:59AM

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक शहर में अप्रैल में हुए घातक सरीन गैस हमले के लिए देश के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार जिम्मेदार है।

वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक शहर में अप्रैल में हुए घातक सरीन गैस हमले के लिए देश के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार जिम्मेदार है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘पैनल इस बात को लेकर विश्वस्त है कि सीरिया की सरकार चार अप्रैल 2017 को खान शेखुन में सरीन गैस छोड़ने के लिए जिम्मेदार है।’’

सीरिया के उत्तर पश्चिम इदलिब प्रांत के इस शहर में हुए गैस हमले में 87 से ज्यादा लोग मारे गए थे।इस हमले के बाद दुनियाभर में आक्रोश पैदा हो गया था और इसके बाद अमेरिका ने एक सीरियाई हवाई अड्डे पर क्रूज मिसाइल दागी थी। पिछले महीने युद्ध अपराधों की जांच करने वाले संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने कहा था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि इस हमले के पीछे सीरिया की वायु सेना थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़