UK के निवेश मंत्री द्विपक्षीय निवेश साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत दौरे पर

UK Investment Minister
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

डिपार्टमेंट फॉर बिजनेस एंड ट्रेड (डीबीटी) ने बताया कि बेंगलुरू के बाद निवेश मंत्री, इंफोसिस और जेनसर सहित प्रमुख भारतीय कारोबारी और निवेशकों से मिलने के लिए पुणे जाएंगे, ताकि ब्रिटेन में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाई जा सके।

प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान के क्षेत्र में द्विपक्षीय निवेश साझेदारी को मजबूत करने और व्यापार वार्ता को गति देने के उद्देश्य से ब्रिटेन के निवेश मंत्री लॉर्ड डोमिनिक जॉनसन बुधवार को भारत दौरे के लिए रवाना हुए। डिपार्टमेंट फॉर बिजनेस एंड ट्रेड (डीबीटी) ने बताया कि बेंगलुरू के बाद निवेश मंत्री, इंफोसिस और जेनसर सहित प्रमुख भारतीय कारोबारी और निवेशकों से मिलने के लिए पुणे जाएंगे, ताकि ब्रिटेन में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाई जा सके। जॉनसन की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब ब्रिटेन और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर काम कर रहे अधिकारियों के बीच इस सप्ताह 9वें दौर की वार्ता हो रही है।

पिछले साल अक्टूबर में मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करने वाले जॉनसन ने कहा, भारत में फिर से आना और पुणे और बेंगलुरु शहरों का दौरा करना शानदार है। पिछले साल उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल्स, प्रॉडैप्ट और वॉकहार्ट सहित निवेशकों और कारोबारियों से मुलाकात की थी। जॉनसन ने कहा, जीवन विज्ञान से एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) तक, अब ब्रिटेन में निवेश करने का समय है क्योंकि हम यूरोप में निर्विवाद रूप से निवेशकों की पहली पसंद बनने के लिए दृढ़ हैं।

मंत्रिस्तरीय दौरे की पूर्व संध्या पर, डीबीटी ने भारत को ब्रिटेन के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार बताया, जिसमें जॉनसन की यात्रा को दोनों देशों के बीच चल रही एफटीए वार्ताओं को गति देने के रूप में देखा जा रहा है। जॉनसन, अपनी यात्रा का उपयोग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2023 को बढ़ावा देने के लिए भी करेंगे, जो इस साल के अंत में ब्रिटेन में होगा। इसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निवेश निगमों के 200 से अधिक सीईओ हिस्सा लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़