संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने की सभी देशों से अपील, वैश्विक संघर्षविराम कर कोरोना से जंग लड़ें

UN

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दुनिया के सभी कोनों में 'तत्काल वैश्विक संघर्षविराम' का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह समय सशस्त्र युद्ध को पूरी तरह रोकने और कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोमवार को दुनिया के सभी कोनों में तत्काल वैश्विक संघर्षविराम का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह समय सशस्त्र युद्ध को पूरी तरह रोकने और कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का है। कोरोना वायरस के कारण मौत का वैश्विक आंकड़ा 15000 पहुंचने पर उनकी अपील सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ब्रिटेन में तीन हफ्ते का बंद

चीन में दिसंबर में फैलने के बाद से इस वायरस ने करीब 174 देशों के 341,300 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। पत्रकारों को दिए बयान में गुतारेस ने कहा, हमारा विश्व एक साझा दुश्मन को झेल रहा है : कोविड-19। वायरस नागरिकता, जातियता, गुटबाजी अथवा विश्वास की कोई परवाह नहीं करता। ये सभी पर निर्ममता से प्रहार करता है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, वायरस का प्रकोप युद्ध की मूर्खता को दर्शाता है। इसलिए आज, मैं दुनिया के हर कोने में वैश्विक संघर्षविराम का आह्वान कर रहा हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़