दुनिया ‘विशिष्ट राजनीति’ का गवाह बन रही है: यूनेस्को प्रमुख

UNESCO chief says World''s ''Unique Politics'' is being witnessed

यूनेस्को की महानिदेशक ऑद्रे आजूले ने कहा कि दुनिया ‘विशिष्ट राजनीति’ और विभाजन के विमर्श का बढ़ना देख रही है तथा विविधता को ‘कमजोरी के स्रोत’ के तौर पर खारिज किया जा रहा है।

नयी दिल्ली। यूनेस्को की महानिदेशक ऑद्रे आजूले ने कहा कि दुनिया ‘विशिष्ट राजनीति’ और विभाजन के विमर्श का बढ़ना देख रही है तथा विविधता को ‘कमजोरी के स्रोत’ के तौर पर खारिज किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के मौके पर यूनेस्को प्रमुख ने कहा कि ‘ज्ञान की विशुद्ध संस्कृतियों के मिथक को महिमामंडित किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘‘हम देखते हैं कि लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है। हम देख रहे हैं कि साथ रहने के तानेबाने को कमजोर करने के लिए बर्बर आतंकी हमले हो रहे हैं।’’ ऑद्रे ने कहा, ‘‘आज हम देखते हैं कि विशिष्ट राजनीति और विभाजन का विमर्श बढ़ा है। हम देखते हैं कि विविधता को कमजोर के स्रोत के तौर पर खारिज किया जा रहा है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़