संरा सुरक्षा परिषद रूस के खिलाफ पेश कर सकती है निंदा प्रस्ताव
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 25 2022 7:11AM
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने को रेखांकित करने के लिए प्रस्ताव पर मतदान होना महत्वपूर्ण है।
कीव| यूक्रेन पर हमला करने की वजह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा रूस की निंदा करने वाले प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान करने की संभावना है। साथ ही प्रस्ताव में रूसी बलों की तत्काल वापसी की मांग भी की जाएगी। हालांकि, कानूनी रूप से बाध्यकारी उपायों को रूस द्वारा वीटो किया जा सकता है।
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने को रेखांकित करने के लिए प्रस्ताव पर मतदान होना महत्वपूर्ण है।
अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई उस व्यापक और समन्वित प्रतिक्रिया का हिस्सा है, जिसके तहत बाइडन प्रशासन और उसके सहयोगी कदम उठा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़