United Nations मानवाधिकार परिषद का सत्र सोमवार से शुरू होगा

United Nations
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) का यह सत्र लगभग पांच सप्ताह तक चलेगा, जो ऐसे समय हो रहा है जब दुनिया कई चुनौतियों से जूझ रही है। इनमें यूक्रेन पर रूस का हमला, रूस और बेलारूस में असंतोष का दमन, फलस्तीन और इजराइल के बीच हिंसा का नया दौर आदि शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार संस्था का सत्र सोमवार से शुरु होगा, जिसमें ईरान के विदेश मंत्री, एक वरिष्ठ रूसी दूत तथा फ्रांस और जर्मनी के शीर्ष राजनयिक भाग लेंगे। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस इस सत्र की शुरुआत करेंगे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) का यह सत्र लगभग पांच सप्ताह तक चलेगा, जो ऐसे समय हो रहा है जब दुनिया कई चुनौतियों से जूझ रही है। इनमें यूक्रेन पर रूस का हमला, रूस और बेलारूस में असंतोष का दमन, फलस्तीन और इजराइल के बीच हिंसा का नया दौर आदि शामिल हैं।

सोमवार को, सत्र को गुतारेस के अलावा कांगो, मोंटेनेग्रो और कोलंबिया के राष्ट्रपति, ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमिरबदोल्लाहियान संबोधित करेंगे। रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव के बृहस्पतिवार को इसमें भाग लेने की उम्मीद है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा उसी दिन डिजिटल माध्यम से सत्र को संबोधित करने की संभावना है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अमेरिकी राजदूत मिशेल टेलर ने कहा, ‘‘हम शिनजियांग में उइगरों और अन्य जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों से हो रहे दुर्व्यव्यहार को उजागर करना जारी रखेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़