संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक प्रमुख ने अभियानों के खर्च का किया बचाव

[email protected] । Mar 25 2017 1:18PM

खर्च में कटौती करने के अमेरिका के प्रस्ताव के बीच संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक अभियानों में पहले ही जितना संभव हो सकता है उतना कम खर्च किया जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र को दिए जाने वाले खर्च में कटौती करने के अमेरिका के प्रस्ताव के बीच संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक अभियानों में पहले ही जितना संभव हो सकता है उतना कम खर्च किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस महीने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक अभियानों में अमेरिकी योगदान में कटौती के प्रस्ताव के बाद आया है। संयुक्त राष्ट्र के अभियानों में अमेरिका सबसे अधिक धन देता है।

शांतिरक्षक अभियानों के निवर्तमान प्रमुख हेरवे लाडसोउस ने इस पद पर छह वर्षों के कार्यकाल के बाद अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘जितना संभव हो सकता है हम उतना कम खर्च करने और ‘आधुनिकीकरण’ की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘बिना उनकी गुणवत्ता में कमी किये हमने प्रति शांतिरक्षक खर्च में 16 प्रतिशत की कमी की है।’’ उन्होंने अमेरिका स्थित रैंड कॉरपोरेशन थिंक टैंक के हाल में किये गए एक आकलन का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र अपने अभियानों में एक बड़े पश्चिमी देश के खर्च के मुकाबले चार गुना कटौती करने में सफल रहा है। लाडसोउस ने कहा, ''विश्व भर में 16 अभियान और 120,000 कर्मियों की तैनाती वैश्विक सैन्य खर्च के 0.4 प्रतिशत में की गई है जो कि बहुत ही कम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब कभी भी संभव हुआ है हमने कम से कम खर्चों में हमेशा मिशन को पुनर्गठित करने का प्रयास किया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़