चीन को लियू शिया को नजरबंदी से रिहा करना चाहिएः UN

United Nations to press Beijing on letting Liu Xia out of China
[email protected] । Jul 21 2017 11:21AM

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कहा कि वह लगातार चीन पर दबाव बनाते रहेंगे कि वह नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लियू शियाबो की पत्नी को रिहा करे।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कहा कि वह लगातार चीन पर दबाव बनाते रहेंगे कि वह नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लियू शियाबो की पत्नी को रिहा करे और अगर वह देश छोड़ कहीं और जाना चाहती हैं तो उन्हें जाने दिया जाए।

जैद रा’आद अल-हसन ने पत्रकारों के एक समूह से गुरुवार को कहा था कि वह लियू शिया की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए चीनी अधिकारियों से मिलने को इच्छुक हैं। लियू शियाबो का निधन यकृत कैंसर के कारण 13 जुलाई को हो गया था। गौरतलब है कि लियू शिया लंबे समय से नजरबंद हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़