सिंगापुर शिखर वार्ता की तैयारियों के लिए अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंचा: ट्रंप

United States reached North Korea for preparations for Singapore summit: Trump
[email protected] । May 28 2018 7:19PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि किम जोंग - उन के साथ उनकी संभावित वार्ता के पहले तैयारियां करने के लिए एक अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि किम जोंग - उन के साथ उनकी संभावित वार्ता के पहले तैयारियां करने के लिए एक अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है। उनके इस बयान से संकेत मिलता है कि 12 जून को प्रस्तावित वार्ता पटरी पर है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘किम जोंग - उन और मेरे बीच होने वाली शिखर वार्ता का प्रबंध करने के लिए हमारा अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है।’’ अमेरिका ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं की है। लेकिन वाशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि दक्षिण कोरिया में पूर्व अमेरिकी राजदूत सु्ंग किम को तैयारियों का नेतृत्व करने के लिए बुलाया गया है। वह भी फिलीपीन में दूत हैं। सीएनएन ने खबर दी है कि सु्ंग किन की मौजूदगी स्पष्ट संकेत है कि दोनों नेताओं की वार्ता पटरी पर है। ।

ट्रंप और किम के बीच 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता होनी थी। लेकिन उत्तर कोरिया के एक बयान में शिखर वार्ता में शामिल न होने की धमकी देने के बाद पिछले सप्ताह , अचानक ट्रंप ने यह वार्ता रद्द कर दी थी। ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद उत्तर कोरियाई नेताओं ने कहा था कि वह किसी भी समय और कहीं भी शिखर वार्ता करने को तैयार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़