अमेरिका ने Ukraine के लिए नये सहायता पैकेज की घोषणा की

US announces
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल में कीव यात्रा की थी और यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन की प्रतिबद्धता को दोहराया था। बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा था ‘‘अमेरिकी लोग आपके साथ खड़े हैं, और दुनिया आपके साथ खड़ी है।’’

अमेरिका ने यूक्रेन के लिएदीर्घकालिक सुरक्षा सहायता के एक नये पैकेज की शुक्रवार को घोषणा की। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज एक साल पूरा हो गया है। अमेरिका ने इस नये सहायता पैकेज के तहत यूक्रेन को ड्रोन, गोला बारूद और अत्याधुनिक उपकरणों समेत दो अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई। राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल में कीव यात्रा की थी और यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन की प्रतिबद्धता को दोहराया था। बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा था ‘‘अमेरिकी लोग आपके साथ खड़े हैं, और दुनिया आपके साथ खड़ी है।’’

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इस सहायता पैकेज के तहत रूस की मानव रहित प्रणालियां और कई प्रकार के ड्रोन का मुकाबला करने वाले हथियार शामिल हैं। इसमें बताया गया है कि इस सैन्य सहायता के तहत कई प्रकार के ड्रोन दिये जायेंगे जिनमें उन्नत स्विचब्लेड 600 कामिकेज ड्रोन और ‘इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर डिटेक्शन’ उपकरण शामिल हैं। पेंटागन ने हालांकि इस बारे में नहीं बताया कि इस तरह के कितने और सहायता पैकेज दिये जायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़