भारतीय राजदूत संधू और अमेरिका के नौसेना प्रमुख ने की मुलाकात, रक्षा साझेदारी पर की बात

US Chief of Naval Operations meets Indian ambassador,discuss defence partnership

भारतीय राजदूत संधू और अमेरिका के नौसेना प्रमुख ने की मुलाकात।एडमिरल गिलडे ने शुक्रवार को बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘हम हिंद-प्रशांत एवं इससे भी आगे मुक्त, खुली एवं समावेशी नियम आधारित व्यवस्था को मिलकर प्रोत्साहित करेंगे।’’

वाशिंगटन।अमेरिका के नौसेना प्रमुख माइकल मार्टिन गिलडे ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से मुलाकात की तथा भारत एवं अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। एडमिरल गिलडे ने शुक्रवार को बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘हम हिंद-प्रशांत एवं इससे भी आगे मुक्त, खुली एवं समावेशी नियम आधारित व्यवस्था को मिलकर प्रोत्साहित करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के डॉ विवेक मूर्ति ने ली अमेरिकी सर्जन जनरल के रूप में शपथ

गिलडे ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका में भारत के राजदूत से मिलकर बहुत खुशी हुई।’’ उन्होंने संधू के साथ बैठक की अपनी तस्वीर भी साझा की। संधू ने एडमिरल का उनकी मेजबानी के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने के लिए काम करने का इच्छुक हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़