अमेरिका का दावा ,तालिबान नेताओं पर किये गए हमलों में कम से कम 50 लोगों की मौत

US claims, at least 50 people killed in attacks on Taliban leaders
[email protected] । May 30 2018 1:12PM

अमेरिका की सेना ने पिछले सप्ताह दक्षिणी अफगानिस्तान में एकत्र हुए तालिबान नेताओं को निशाना बनाकर गोलाबारी की जिसमे कम से कम 50 लोग मारे गये। अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। लेफ्टिनेट कर्नल मार्टिन ओ ’ डोनेल ने आज बताया कि इन हमलों का प्रभाव हेलमंड प्रांत के बाहर भी महसूस किया जाएगा।

 वाशिंगटन।अमेरिका की सेना ने पिछले सप्ताह दक्षिणी अफगानिस्तान में एकत्र हुए तालिबान नेताओं को निशाना बनाकर गोलाबारी की जिसमे कम से कम 50 लोग मारे गये। अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। लेफ्टिनेट कर्नल मार्टिन ओ ’ डोनेल ने आज बताया कि इन हमलों का प्रभाव हेलमंड प्रांत के बाहर भी महसूस किया जाएगा। हमले में चार रॉकेटों ने तालिबान के एक कमान एवं नियंत्रण पोस्ट को नष्ट किया है। 24 मई को हुए इस हमले की घोषणा पिछले सप्ताह की गयी , लेकिन कितने लोग मारे गये थे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी। ओ ’डोनेल ने बताया कि मुसा कला जिले मे तालिबान कमांडरों की उच्चस्तरीय बैठक को निशाना बनाया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़