जिम मैटिस बोले- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को मनाएगा अमेरिका

US defense secretary james mattis says our goal is not war

अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य उत्तर कोरिया के खिलाफ ‘‘युद्ध’’ नहीं है क्योंकि अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ उच्च सैन्य तनाव को शांत करना चाहता है।

सोल। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य उत्तर कोरिया के खिलाफ ‘‘युद्ध’’ नहीं है क्योंकि अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ उच्च सैन्य तनाव को शांत करना चाहता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के युद्ध की धमकी देने और व्यक्तिगत आक्षेप लगाने के कारण बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच कोरियाई प्रायद्वीप को लेकर तनाव बढ़ गया है।

बहरहाल दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान तनावग्रस्त असैन्यीकृत क्षेत्र के दौरे पर गये मैटिस ने कहा कि अमेरिका ‘‘कूटनीतिक समाधान’’ के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने संघर्षविराम वाले गांव पनमुनजोम में कहा, ‘‘जैसा कि अमेरिका के विदेश मंत्री टिलरसन ने यह साफ किया है कि हमारा मकसद युद्ध नहीं है बल्कि कोरियाई प्रायद्वीप का पूर्ण, प्रमाणिक और परमाणु हथियारों का अपरिवर्तित निरस्त्रीकरण चाहते हैं।’’

मैटिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि दक्षिण कोरिया के उनके समकक्ष सोंग यूंग-मू ने भी ‘‘उत्तर कोरिया की दुष्ट, आपराधिक प्रवृत्ति से निपटने के लिये कूटनीतिक समाधान के प्रति अपनी पारस्परिक प्रतिबद्धता स्पष्ट की है।’’ यह टिप्पणी मैटिस के उस बयान के एक बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका ‘‘युद्ध की जल्दबाजी’’ में नहीं है और वह ‘‘शांतिपूर्ण समाधान’’ चाहता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़