उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने रूसी बैंकों पर नये प्रतिबंध लगाये

missile test
Prabhasakshi

अमेरिका ने उत्तर कोरिया और उसके परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर नये प्रतिबंधों के तहत शुक्रवार को दो रूसी बैंकों को लक्षित किया। उत्तर कोरिया के मंगलवार को तीन नये बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण करने के बाद अमेरिका ने ये प्रतिबंध लगाये हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया और उसके परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर नये प्रतिबंधों के तहत शुक्रवार को दो रूसी बैंकों को लक्षित किया। उत्तर कोरिया के मंगलवार को तीन नये बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण करने के बाद अमेरिका ने ये प्रतिबंध लगाये हैं।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ के मदरसे में 2 लड़कों को मौलाना ने जंजीरों में बांध कर किया कैद, पढ़ाई के नाम पर ये सख्ती कितनी जायज?

न मिसाइल में एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल है। अमेरिकी वित्त विभाग ने प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा शुक्रवार को लगाये गये प्रतिबंधों में दो रूसी बैंक शामिल हैं जिनके नाम फार ईस्टर्न और स्पुतनिक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़