अमेरिकी सेना ने पश्चिम एशिया में सैनिकों के आश्रितों को स्वैच्छिक प्रस्थान की अनुमति दी: अधिकारी

US military
ANI

अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह आदेश रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना विदेश मंत्रालय और क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि ‘‘लगातार तत्परता बनाए रखी जा सके।

ईरान के साथ तनाव बढ़ने के कारण अमेरिकी सेना ने पश्चिम एशिया में कई स्थानों पर अपने सैनिकों के आश्रितों को ‘‘स्वैच्छिक प्रस्थान’’ की अनुमति दे दी है। अमेरिका के दो अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बुधवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह आदेश रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना विदेश मंत्रालय और क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि ‘‘लगातार तत्परता बनाए रखी जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़