ईरान ने मार्शल द्वीपसमूह का झंडा लगे तेल टैंकर को रोका : US Navy

US Navy
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

समुद्री जहाजों की उपग्रह निगरानी करने वाली वेबसाइट ‘मरीनट्रैफिक डॉट कॉम’ के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर को तेलवाहक जहाज ओमान की खाड़ी में मौजूद था। यह तेलवाहक जहाज कुवैत से आ रहा था और अमेरिकी राज्य टेक्सास का ह्यूस्टन शहर इसका अंतिम पड़ाव था।

अमेरिकी नौसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव के बीच ओमान की खाड़ी में मार्शल द्वीपसमूह का झंडा लगे एक तेलवाहक जहाज को रोक लिया है। नौसेना की खाड़ी आधारित कमान ने रोके गए जहाज की पहचान ‘एडवांटेज स्वीट’ के तौर पर की है। समुद्री जहाजों की उपग्रह निगरानी करने वाली वेबसाइट ‘मरीनट्रैफिक डॉट कॉम’ के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर को तेलवाहक जहाज ओमान की खाड़ी में मौजूद था। यह तेलवाहक जहाज कुवैत से आ रहा था और अमेरिकी राज्य टेक्सास का ह्यूस्टन शहर इसका अंतिम पड़ाव था।

अमेरिकी नौसेना ने कहा, ‘‘रोके जाने के दौरान तेलवाहक जहाज ने आपातकालीन संदेश जारी किया था।’’ इसने कहा, ‘‘ईरान की यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए हानिकारक है। ईरान को तुरंत तेल टैंकर छोड़ना चाहिए।’’ जहाज के मालिक की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, ईरान ने जहाज को रोके जाने की पुष्टि नहीं की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़