30 मार्च को तुर्की आएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन 30 मार्च को तुर्की आएंगे। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने यह जानकारी दी। इस दौरान उनके तुर्की के राष्ट्रपति से मिलने की संभावना है।
अंकारा। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन 30 मार्च को तुर्की आएंगे। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने यह जानकारी दी। उन्होंने हाबेरतुर्क प्रसारणकर्ता को गुरुवार को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि वह 30 मार्च को आना चाहते हैं। हमने उन्हें बताया कि वह अंकारा आ सकते हैं और अगर हमारे प्रधानमंत्री अंकारा में होंगे तो वह उनसे मुलाकात करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयीप एरदोगन देश में अगले महीने होने वाले जनमत संग्रह के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और संभव होगा तो टिलरसन से भी मिलेंगे। टिलरसन नए ट्रंप प्रशासन की ओर से अंकारा आने वाले वह अब तक के सबसे वरिष्ठ अधिकारी होंगे। अंकारा ट्रंप के शासन में व्हाइट हाउस से बेहतर संबंध बनाने की उम्मीद कर रहा है। एरदोगन की शक्तियां बढ़ाने के बाबत तुर्की में 16 अप्रैल को जनमत संग्रह होगा।
अन्य न्यूज़