सीनेट की मंजूरी के बाद रूस प्रतिबंध विधेयक ट्रंप के पास पहुंचा

US Senate passes sanctions bill against Russia, Iran and North Korea
[email protected] । Jul 28 2017 11:08AM

अमेरिकी सीनेट ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े वित्तीय प्रतिबंधों के नए पैकेज को मंजूरी दे दी है और अब यह विधेयक कई सप्ताह की गहन वार्ता के बाद हस्ताक्षर के लिए ट्रंप के पास पहुंच गया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े वित्तीय प्रतिबंधों के नए पैकेज को मंजूरी दे दी है और अब यह विधेयक कई सप्ताह की गहन वार्ता के बाद हस्ताक्षर के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास पहुंच गया है। यह विधेयक ट्रंप को कांग्रेस की सहमति के बिना रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंधों में ढील देने से प्रतिबंधित करता है। प्रतिनिधि सभा ने तीन के मुकाबले 419 मतों से इस विधेयक को पारित किया था जिसके दो दिन बाद सीनेट ने इसे गुरुवार को दो के मुकाबले 98 मतों से पारित किया।

इस विधेयक का मकसद मास्को को वर्ष 2016 में अमेरिका के चुनाव में दखल देने और यूक्रेन एवं सीरिया में उसकी सैन्य आक्रामकता के लिए दंडित करना है। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों एवं सलाहकारों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया था कि ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर राष्ट्रपति की ताकत को सीमित करने की कांग्रेस की क्षमता को लेकर निजी रूप से निराशा जताई है। इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा एवं सीनेट में द्विदलीय भारी बहुमत मिलने के कारण राष्ट्रपति के पास इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के अलावा शायद ही कोई विकल्प बचा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़