अमेरिका में 20 साल बाद दिया जाएगा मृत्युदंड, पांच लोगों को सुनाई मौत की सजा

us-to-execute-death-penalty-for-first-time-since-20-years-schedules-5-executions
[email protected] । Jul 26 2019 5:07PM

एक बड़े फैसले में ट्रंप प्रशासन ने तकरीबन दो दशक के अंतराल के बाद मौत की सजा को बहाल करने की गुरुवार को घोषणा की। साथ ही हत्या के दोषी ठहराए गए पांच लोगों को मौत की सजा दिये जाने की तारीख भी तय की। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने एक बयान में कहा कि न्याय मंत्रालय ने इन पांच हत्यारों समेत सबसे बुरे अपराधियों के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है।

वाशिंगटन। एक बड़े फैसले में ट्रंप प्रशासन ने तकरीबन दो दशक के अंतराल के बाद मौत की सजा को बहाल करने की गुरुवार को घोषणा की। साथ ही हत्या के दोषी ठहराए गए पांच लोगों को मौत की सजा दिये जाने की तारीख भी तय की। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने एक बयान में कहा कि न्याय मंत्रालय ने इन पांच हत्यारों समेत सबसे बुरे अपराधियों के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है। उनमें से प्रत्येक को पूर्ण और निष्पक्ष सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया।

इसे भी पढ़ें: मिसाइल दागकर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने दक्षिण कोरिया को दी ‘‘गंभीर चेतावनी’’

उन्होंने कहा कि न्याय मंत्रालय विधि के शासन को कायम रखता है और हम पीड़ितों और उनके परिवारों के लिये न्यायिक व्यवस्था द्वारा दी गई सजा पर तामील करते हैं। बर्र ने संघीय कारा ब्यूरो को संघीय मृत्युदंड प्रोटोकॉल में प्रस्तावित परिशिष्ट अपनाने का निर्देश दिया, जो संघीय सरकार द्वारा लगभग दो दशक के अंतराल के बाद मृत्युदंड को फिर से शुरू करने और सबसे भयानक अपराधों के पीड़ितों को न्याय दिलाने का रास्ता साफ करेगा।

इसे भी पढ़ें: वार्ता चाहते हैं लेकिन उत्तर कोरिया 'उकसावे’ वाली कार्रवाई ना करे: अमेरिका

जिन पांच कैदियों को मृत्युदंड दिया जाएगा उसमें डेनियल लेविस ली, लेजमंड मिचेल, वेस्ली इरा पुर्के, अल्फ्रेड बुर्जुआ और डस्टिन ली हॉन्केन शामिल है। इन्हें यह सजा क्रमश: नौ दिसंबर 2019, 11 दिसंबर 2019, 13 दिसंबर 2019, 13 जनवरी 2020 और 15 जनवरी 2020 को दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़