US Vice President JD Vance आएंगे भारत, इस महीने के अंत में हो सकता है दौरा

JD Vance america
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 12 2025 10:11AM

ये जानकारी बुधवार को न्यूज एजेंसी ने दी है। भारत की यात्रा पर आने से पहले उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस की यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा होने वाली है। इससे पहले वे हाल ही में फ्रांस और जर्मनी की यात्रा पर गए थे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मार्च के अंत में भारत की यात्रा पर आ सकते है। इस यात्रा के दौरान जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस भी होंगी। ये जानकारी बुधवार को न्यूज एजेंसी ने दी है। भारत की यात्रा पर आने से पहले उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस की यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा होने वाली है। इससे पहले वे हाल ही में फ्रांस और जर्मनी की यात्रा पर गए थे।

अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अवैध प्रवास, धार्मिक स्वतंत्रता और चुनावी ईमानदारी पर यूरोपीय सरकारों की तीखी आलोचना करके प्रतिक्रियाएं उत्पन्न कीं। उनके भाषण ने संभावित रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर बातचीत की उम्मीद कर रहे सहयोगियों को आश्चर्यचकित कर दिया। उषा वेंस, जिनके माता-पिता भारत से संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गए थे, द्वितीय महिला के रूप में पहली बार अपने पैतृक देश की यात्रा करेंगी।

21 जनवरी 2025 को, उषा वेंस अपने पति जेडी वेंस के संयुक्त राज्य अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद पहली भारतीय-अमेरिकी हिंदू द्वितीय महिला बन गईं। इससे पहले फरवरी में पेरिस में एक बैठक के दौरान जेडी वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपसी हितों पर चर्चा की थी, जिसमें स्वच्छ और "विश्वसनीय" परमाणु प्रौद्योगिकी के साथ भारत के ऊर्जा विविधीकरण के लिए अमेरिकी समर्थन भी शामिल था।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और दूसरी महिला उषा वेंस ने कॉफी पी। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि मोदी ने वेंस के बच्चों को उपहार भी दिए और उनके बेटे विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मोदी के राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए अमेरिका रवाना होने से पहले एआई एक्शन समिट के दौरान द्विपक्षीय बैठक हुई। इसके तुरंत बाद वे ओवल ऑफिस लौट आए।

वेंस की भारत यात्रा का कूटनीतिक और व्यक्तिगत महत्व

हाल के वर्षों में अमेरिका-भारत की साझेदारी मजबूत हुई है, खासकर व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में। जैसे-जैसे वैश्विक चुनौतियाँ सामने आ रही हैं, दोनों देश सुरक्षा से लेकर तकनीक तक के अहम मुद्दों पर एक-दूसरे के साथ मिल रहे हैं। उषा वेंस की भारतीय विरासत को देखते हुए वेंस की यात्रा कूटनीतिक महत्व और व्यक्तिगत महत्व दोनों रखती है। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान, उन्होंने और मोदी ने मजबूत संबंध बनाए रखे, लेकिन ट्रंप के फिर से चुनाव अभियान के दौरान तनाव तब पैदा हुआ जब उन्होंने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़