यमन में बस पर सऊदी गठबंधन के हमले की जांच कराने की मांग: गुतारेस

washington-demands-probe-into-yemen-bus-strike
[email protected] । Aug 10 2018 11:24AM

संयुक्तराष्ट्र और अमेरिका ने उत्तरी यमन में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले उत्तरी यमन में सऊदी गठबंधन के एक बस पर हुए हमले में कम से कम 29 बच्चों के मारे जाने के मामलों की जांच की मांग की है ।

संयुक्त राष्ट्र/वाशिंगटन। संयुक्तराष्ट्र और अमेरिका ने उत्तरी यमन में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले उत्तरी यमन में सऊदी गठबंधन के एक बस पर हुए हमले में कम से कम 29 बच्चों के मारे जाने के मामलों की जांच की मांग की है । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कल सभी पक्षों से कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों के तहत तय जिम्मेदारियों का सम्मान करें और हमलों के दौरान खास तौर से इनका ध्यान रखें।

उन्होंने फिर से बातचीत को ही यमन संकट का एकमात्र हल बताया। वहीं अमेरिका ने भी बस पर हुए हमले की विस्तृत जांच की मांग की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट का कहना है कि अमेरिका एक हमले में असैन्य नागरिकों की मौत से ‘‘चिंतित’’ है। नोर्ट ने कहा, ‘‘हम सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन से इस घटना की विस्तृत और पारदर्शी जांच की मांग करते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़