जून 2024 के एलन मस्क के ट्वीट में छिपी है वैनेजुएला पर US कंट्रोल की कहानी, इस बदलाव से Tesla CEO को क्या बड़ा फायदा होने वाला है?

तेल निकालने में वक्त लगता है। पाइप लाइन टूटी हुई है। रिफाइनरी जलानी पड़ेगी। सालों लग जाएंगे। लेकिन सोना सोना तो लिक्विड कैश है।
एक ऐसे कदम से जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया, संयुक्त राज्य अमेरिका ने वेनेजुएला पर बमबारी की और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का अपहरण कर लिया। इस दौरान निंदा और प्रशंसा दोनों ही देखने को मिलीं। फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में एक संवाददाता सम्मेलन में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मादुरो को पकड़ने के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे अमेरिकी इतिहास में अमेरिकी सैन्य शक्ति और क्षमता का सबसे आश्चर्यजनक, प्रभावी और शक्तिशाली प्रदर्शन बताया। यह 2011 में अमेरिकी नौसेना की SEAL टीम द्वारा पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित एक सुरक्षित ठिकाने में अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन को मार गिराए जाने के बाद से वाशिंगटन द्वारा स्वीकृत सबसे जोखिम भरा और सबसे चर्चित सैन्य अभियान था। 63 वर्षीय मादुरो के अपहरण की खबर ने वैश्विक समाचार जगत में हलचल मचा दी। वेनेजुएला पर अमेरिकी एक्शन के बाद एलन मस्क की भी खूब चर्चा हो रही है।
इसे भी पढ़ें: Jinping के विशेष दूत वेनेजुएला में थे मौजूद, 3 घंटे मादुरो संग हुई मीटिंग, तभी अचानक अमेरिका ने कर दिया अटैक, अब क्या चीन खुलकर मैदान में उतरने की हिम्मत कर पाएगा?
वेनेजुएला के बदलाव से एलन मस्क का क्या बड़ा फायदा होने वाला है?
वेनेजुला के पास एक और खास इलाके हैं जहां पर माइनिंग आग के नीचे करीब 10,000 टन सोना दबा पड़ा है। अब अगर आज के भाव में वहां की जमीन के नीचे लाखों करोड़ों जिसमें ट्रिलियन डॉलर्स में पैसा है वो आप देखें तो आप समझ जाएंगे कि अमेरिका को यहां पर तेल से कहीं ज्यादा सोना मिल रहा है और यह सोना क्यों जरूरी है? तेल निकालने में वक्त लगता है। पाइप लाइन टूटी हुई है। रिफाइनरी जलानी पड़ेगी। सालों लग जाएंगे। लेकिन सोना सोना तो लिक्विड कैश है। जैसे ही अमेरिका अपनी पसंद की कठपुतली सरकार को वहां बिठाएगा। यह सारा सोना जो है तुरंत अमेरिका और पश्चिमी देशों के बैंकों के पास पहुंच जाएगा। वो इसे अपने कर्ज चुकाने और अपनी गिरती हुई अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए इस्तेमाल करेंगे। वो सोना लंदन के बैंकों में जो सालों से फंसा था अब एक झटके में अमेरिका के हाथ लग जाएगा और यहीं से एंट्री होती है दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की भी। वेनेजुला के उपराष्ट्रपति ने एक संकेत दिया था कि वेनेजुला में जो सत्ता परिवर्तन हो रहा है उसका मकसद सिर्फ तेल नहीं है। वो मिनरल्स पर कब्जा करना भी है। उन्होंने साफ शब्दों में मिनरल शब्द का इस्तेमाल किया था।
इसे भी पढ़ें: काबुल से बग़दाद तक, अमेरिका का ‘Regime Change’ मॉडल कितना कारगर?
वेनेजुएला की मिट्टी में कोल्टन और लिथियम जैसे मिनिरल्स
आपको जानकर हैरानी होगी कि वेनेजुएला की मिट्टी में कोल्टन और लिथियम जैसे बेशकीमती मिनरल्स हैं। यह वही चीजें हैं जिनसे हमारे आपके हाथ में स्मार्टफोन चलता है और वो एलॉन मस्क की टेस्ला की बैट्रियां आती हैं। अगर आपको याद हो कुछ साल पहले बोलीविया जहां लिथियम बहुत ज्यादा है वहां तख्ता पलट हुआ था और तब एलॉन मस्क की तरफ से एक ट्वीट आया था और उस ट्वीट में जो उन्होंने लिखा था उसका हिंदी अनुवाद था कि हम जिसका चाहे उसका तख्ता पलट करेंगे। आप आदत डाल लीजिए। यह ट्वीट एलॉन मस्क को और अमेरिका के बड़े व्यापारियों की मानसिकता को दिखाता है जो एक गुंडे की तरह कब्जाने की नीति को फॉलो करते हैं। एलन मस्क को इलेक्ट्रिक कारों और रोबोट्स के लिए सस्ती बैट्रियां चाहिए। वेनेजुला के पास उन बैट्रियां कच्चा माल है। यही वजह है कि आज एलन मस्क के बहुतेरे ट्वीट्स होंगे जो आपको माधुरी के खिलाफ मिल जाएंगे। एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप एक साथ एक सोच पर वेनेजुला और मादरो पर आगे बढ़े क्योंकि यह पूरी कहानी धंधे की है और हमारे यहां तो महमूद साहब बहुत पहले ही कह गए थे सबसे बड़ा रुपैया। इसीलिए शायद ट्रंप और मस्क की दोस्ती के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि सिर्फ दोस्त नहीं है। यह बिजनेस पार्टनर्स हैं। ट्रंप को ताकत मिली एलॉन मस्क को खनिजों की चाबी। यह लड़ाई लोकतंत्री कहीं से नहीं थी।
अन्य न्यूज़












