26/11 के मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का कब होगा प्रत्यर्पण? भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कही ये बात

US Ambassador to India Eric Garcetti
ANI
अभिनय आकाश । May 30 2023 3:44PM

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने 26/11 के मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कहा कि अदालत ने यह आदेश दिया है कि यह प्रत्यर्पण होना चाहिए और यह मेरी अपेक्षा है।

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने पीएम मोदी की अमेरिका की आगामी यात्रा और पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच साझा किए गए सौहार्द पर कहा कि यह हमारे दोनों नेताओं और हमारे देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने का एक अवसर होने जा रहा है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने वाले हैं। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा में 22 जून, 2023 को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा। बाइडेन ने इससे पहले दिसंबर में अपने पहले राजकीय रात्रिभोज के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन की मेजबानी की थी।

इसे भी पढ़ें: चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, रक्षा मंत्रियों की बैठक करनी पड़ी रद्द

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने 26/11 के मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कहा कि अदालत ने यह आदेश दिया है कि यह प्रत्यर्पण होना चाहिए और यह मेरी अपेक्षा है। अमेरिका की अदालत ने 18 मई को पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। भारतीय अधिकारियों ने तहव्वुर राणा के मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने की बात कही थी। इन आरोपों के जरिए मांग थी कि इसे भारत भेजा जाए। 

इसे भी पढ़ें: US Debt Ceiling: टल गई अमेरिका पर आने वाली बड़ी आर्थिक मुसीबत? डेट सीलिंग डील से कैसे लौटी ग्लोबल मार्केट में रौनक

राणा ने शिकागो यूएसए में फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज नामक एक कंसल्टेंसी फर्म की स्थापना की। यह मुंबई में इस व्यवसाय की एक शाखा थी जिसने हेडली को पाकिस्तानी आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लिए संभावित लक्ष्यों की पहचान करने और उन पर निगरानी रखने के लिए सही कवर प्रदान किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़