ट्रंप के नये संचार निदेशक ने कहा, ब्रीफिंग कक्ष में कैमरे की वापसी

White House on-camera press briefings to return, Anthony Scaramucci tweets
[email protected] । Jul 25 2017 2:44PM

डोनाल्ड ट्रंप के नए संचार प्रमुख एंथनी स्कारामुकी का कहना है कि व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन वाले कक्ष में कैमरों की वापसी हो गयी है, अब टीवी कैमरे यहां अपना काम कर सकते हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए संचार प्रमुख एंथनी स्कारामुकी का कहना है कि व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन वाले कक्ष में कैमरों की वापसी हो गयी है, अब टीवी कैमरे यहां अपना काम कर सकते हैं। पिछले सप्ताह ट्रंप प्रशासन का हिस्सा बने वॉल स्ट्रीट के फाइनेंसर एंथनी स्कारामुकी ने सोमवार को ट्वीट किया कि ‘‘टीवी कैमरों को वापस अपना काम करने की अनुमति दे दी है।’’ अवर प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने स्कारामुकी को नयी भूमिका मिलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

स्पाइसर के रहते हुए व्हाइट हाउस के सभी संवाददाता सम्मेलनों को टीवी पर दिखाया जाता था। लेकिन हाल के सप्ताह में स्पाइसर ने अपनी सहायक सारा हकबी सैंडर्स को पत्रकारों से बातचीत का भार सौंप दिया था और खुद पर्दे के पीछे चले गये थे। इस दौरान सारा ने टीवी कैमरों का प्रयोग बंद करवा दिया था। स्कारामुकी ने शुक्रवार को टीवी कैमरों के सामने अपना नया पद संभाला और घोषणा किया कि अब स्पाइसर के स्थान पर सैंडर्स व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव होंगी। व्हाइट हाउस में इससे पहले अंतिम बार टीवी कैमरों के सामने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन 29 जून को किया गया था। स्कारामुकी ने कहा कि अब आगे फिर से संवाददाता सम्मेलन टीवी कैमरों के सामने होगा। उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘हम ब्रीफिंग का प्रसारण कर रहे हैं। हमने एक प्रयोग के तौर पर ऑडियो को आजमाया था और अब हम वापस ऑडियो-वीडियो पर लौट आये हैं। मैंने सुबह ही इसके बारे में राष्ट्रपति से बात की।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़