12 जून को हो सकती है अमेरिका और उत्तर कोरिया की मुलाकात -व्हाइट हाउस

White House seeks to save summit with North Korea
[email protected] । May 30 2018 4:30PM

व्हाइट हाउस का कहना है कि वह 12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग बीच होने वाली ऐतिहासिक शिखर वार्ता की तैयारियां कर रहा है

 वाशिंगटन । लंबे इंतजार के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया की हो सकती है मुलाकात । व्हाइट हाउस का कहना है कि वह 12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग बीच होने वाली ऐतिहासिक शिखर वार्ता की तैयारियां कर रहा है लेकिन साथ ही वह इससे इतर किसी भी स्थिति का सामना करने को तैयार है। यह बयान ऐसे समय आया है जब व्हाइट हाउस इस मामले पर प्योंगयांग , तोक्यो और सोल के साथ बातचीत कर रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने ‘एयर फोर्स वन ’में पत्रकारों से कहा कि हम आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हम वार्ता नहीं होने की स्थिति के लिए भी तैयार हैं। लेकिन हम इस तरह से तैयारियां कर रहे हैं कि, यह वार्ता होने वाली है। हमें आशा है कि यह बैठक होगी। लेकिन हम किसी भी हालत के लिए तैयार रहेंगे, लेकिन फिलहाल हम इसकी तैयारियों पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि मौजूदा बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इस सप्ताह हुई बैठकें निश्चित तौर पर प्रगति का प्रतीक हैं। ट्रंप ने अप्रैल में उत्तर कोरिया के साथ वार्ता का प्रस्ताव स्वीकार कर दुनिया को चौंका दिया था। सारा ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अगले सप्ताह इस मामले पर चर्चा करने व्हाइट हाउस आएंगे। उत्तर कोरियाई केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष किम योंग - चोल भी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से बातचीत करने इस सप्ताह न्यूयॉर्क पहुंचेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़