Pakistan का डॉन भट्टी कराएगा सलमान-लॉरेंस की दोस्ती? बिश्नोई के साथ अच्छे रिश्तों का जिक्र कर किया बॉलीवुड स्टार के करीबियों संग बातचीत का दावा

Pakistan Don
ANI
अभिनय आकाश । Oct 17 2024 7:37PM

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि आप सभी को यह वीडियो गौर से देखनी और सुननी है। क्या पता शायद इस वीडियो की वजह से किसी की जान बच जाए। किसी का अच्छा हो जाये। पहली बात ये है कि मेरी और लॉरेंस की जो पुरानी वीडियो कॉल लीक हुई थी, वो पुरानी बात हो गयी। लेकिन इस विवाद में मैं और मेरा भाई फारुख इसलिए आए थे कि हम लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान की सुलह करवा सके।

बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है क्योंकि लॉरेंस गैंग ने ही बाबा सिद्दकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आरोप है कि लॉरेंस के इशारे पर ही बाबा सिद्दकी को सरेआम गोलियों से भूना गया। लॉरेंस कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है। यह माना जा रहा है कि सलमान से बदला लेने के लिए लॉरेंस उनके करीबियों को चुन चुन कर निशाना बना रहा है। मुमकिन है इसी विवाद के चलते लॉरेंस ने सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी को मारा। लेकिन इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। पाकिस्तान के एक डॉन ने वीडियो जारी कर सलमान और लॉरेंस को लेकर सनसनीखेज दावे किए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Salman Khan मांगेंगे माफी? बीजेपी नेता ने दी सलाह, बिश्नोई समाज के कोड ऑफ कंडक्ट में क्षमा-याचना के लिए क्या कहा गया है

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि आप सभी को यह वीडियो गौर से देखनी और सुननी है। क्या पता शायद इस वीडियो की वजह से किसी की जान बच जाए। किसी का अच्छा हो जाये। पहली बात ये है कि मेरी और लॉरेंस की जो पुरानी वीडियो कॉल लीक हुई थी, वो पुरानी बात हो गयी। लेकिन इस  विवाद में मैं और मेरा भाई फारुख इसलिए आए थे कि हम लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान की सुलह करवा सके।   

इसे भी पढ़ें: जीशान सिद्दीकी भी थे निशाने पर, लेकिन...सलमान से दोस्ती या फिर SRA री-डेवलपमेंट तो नहीं बाबा को टारगेट बनाने की वजह?

शहजाद भट्टी पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड में बड़ा चेहरा है। दावा किया जाता है कि इसके रिश्ते पाकिस्तानी डॉन फारुक ओखर से भी हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर एक पाकिस्तानी डॉन ने सलमान खान और लॉरेंस के बीच सुलह कराने का दावा क्यों किया। उसने दावा किया कि मेरी सलमान के करीबियों से भी बात चल रही है। लॉरेंस मेरी और फारुख भाई की बहुत इज्जत करता है। शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर तीन मिनट के वीडियो में सलमान और लॉरेंस के बीच सुलह कराने का दावा किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़